हज यात्रा के लिए दूसरी किस्त जारी, 16 दिसंबर तक जमा करनी होगी किस्त
हज अधिकारी मोहम्मद अहसान की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हज के लिए चयनित यात्रियों को दूसरी किस्त 16 दिसंबर तक जमा कराना अनिवार्य किया गया हैं। दूसरी किस्त जमा न कराने वाले हज आवेदकों का चयन हज कमेटी ऑफ मुंबई द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि चयनित हज आवेदकों को दूसरी किस्त एक लाख 42 हजार रुपये जमा कराने के लिए 16 दिसंबर तक की तारीख नियत की गई है।
दूसरी किस्त निर्धारित समय पर जमा न कराने वाले हज आवेदकों का चयन हज कमेटी ऑफ मुंबई द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा। किस्त ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक के खाते में जमा कराई जा सकती है। साथ ही उसकी पे स्लिप को उत्तराखंड हज समिति हज हाउस कलियर में जमा कराना अनिवार्य किया गया हैं।
वही प्रेस नोट में बताया गया है कि हज कमेटी ऑफ मुंबई द्वारा शेष हज खर्च की तीसरी किश्त की धनराशि हवाई यात्रा किराया राशि और सऊदी अरब में सऊदी खर्चों को अंतिम रूप देने के बाद लिया जाएगा। जिसकी सूचना समय पर दे दी जाएगी।