जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को मिला “दिवाली गिफ्ट”
हरिद्वार से 3 कैदियों की हुई रिहाई, प्रदेश से कुल 18 कैदियों को मिला "रिहाई तोहफा"
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) इस दिवाली पर प्रदेश की अलग अलग जेलो में बंद 18 कैदियों को रिहाई के तौर पर दिवाली गिफ्ट मिला हैं।
वही हरिद्वार जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन कैदियों को रिहाई मिली हैं। शासन ने इन सभी कैदियों के अच्छे आचरण को देखते हुए जेल से रिहा किया है।
दिवाली के त्यौहार के मौके पर 18 कैदियों के परिवार को डबल खुशी मिली हैं। शासन की ओर से पूरे प्रदेश में 18 कैदियों की रिहाई आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कैदी अलग अलग जेलो में अपने जुर्म की सजा काट रहे थे। शासन की ओर से जिन कैदियों को रिहा किया गया है।
उनके संबंध में कैदियों के आचरण व अन्य संबंधी रिपोर्ट मांगी गई थी। और साथ ही हरिद्वार जेल से भी कैदियों के बारे में रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसके बाद राज्यपाल की ओर से संतुष्टि जाहिर करते हुए हरिद्वार से तीन कैदियों की रिहाई पर अंतिम मोहर लगाई गई। वही हरिद्वार के तीन कैदियों समेत 18 कैदियों को रिहाई किया गया हैं।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हत्या के जुर्म में आजीवान की सजा काट रहे धन्नू गिरी उर्फ ऋषिपाल पुत्र बालू गिरी को 16 साल एक माह 12 दिन, कुंवर पाल उर्फ सूरज पाल पुत्र बाबूराम को 14 साल एक माह 11 दिन, नरेश पुत्र शंभूराम को 16 साल एक माह, 12 दिन की सजा काटने के बाद शासन की ओर से जारी आदेश के बाद रिहा किया गया है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को सभी को रिहा कर दिया गया है।रिहाई के बाद बंदियों के चेहरे पर ख़ुशी की झलक दिखाई दी।