ड्रग्स विभाग की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी
मकान की ऊपरी हिस्से से भारी मात्र में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ड्रग्स विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की हैं।
ड्रग्स टीम ने मौके से भारी मात्र में प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद किया। कार्यवाही के डर से मेडिकल संचालक स्टोर को खुला छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वही मौके पर मौजूद औषधि निरीक्षक ने टीम के साथ मकान की ऊपरी हिस्से से नारकोटिक्स दवाइयां पकड़ी हैं। इसके अलावा पुलिस और ड्रग्स विभाग की तरह से मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटी हुई हैं।
हरिद्वार जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के बाद ड्रग विभाग की टीम हरकत में आई हुई हैं। औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। टीम ने सबसे पहले चुड़ियाला स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की।
जिसमें पांच मेडिकल स्टोर पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई। उसके बाद ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस के साथ मिलकर एक स्टोर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान टीम ने आलम नामक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की है। छापेमारी की भनक और टीम को आता देख मेडिकल संचालक मौके से रफूचक्कर हो गया।
जिसके बाद ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचीं। जहां पर टीम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की। बताया जा रहा हैं कि मकान की ऊपरी हिस्से से भारी मात्र में नारकोटिक्स पाया गया हैं।
जिस पर पुलिस और ड्रग विभाग की तरफ से मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया और मौके पर दो लड़के स्टाफ के रूप मे पाए गए जिनसे टीम ने तमाम जानकारियां जुटाई।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सख्त लहजे में कहा कि समाज में जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों का व्यापार कर रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती, एसआई अरुण कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार और लेडीज होमगार्ड कलश चौधरी मौजूद रहे।