प्रदेश की राजधानी में शर्मसार करने वाली घटना, नाबालिग लड़की से रोडवेज बस में गैंगरेप
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को बदहवास हालत में मिली किशोरी, मुकदमा दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में महिला नर्स और कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद हत्या का देशभर में लोगो का गुस्सा अभी पूरी तरह शांत ही नही हुआ था।
(फाइल फोटो)
कि प्रदेश की राजधानी दून में अंतरराज्यीय बस अड्डा (आइएसबीटी) परिसर में खड़ी बस में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से रोडवेज बस में गैंगरेप की घटना का मामला सामने आया है। जहां पर दून पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक 12-13 अगस्त मध्य रात्रि एक किशोरी पंजाब से दिल्ली होते मुरादाबाद पहुंची इसके बाद किशोरी परिवहन निगम की बस से देहरादून पहुंची थी।
(फाइल फोटो)
कमेटी के सदस्यों ने जब किशोरी की काउंसिलिंग की तो घटना का पता चला। कि नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ हैं।
(फाइल फोटो)
जिसके बाद शनिवार शाम को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने आइएसबीटी पुलिस चौकी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। वह अकेले ही सफर कर रही थी।
बहन और जीजा ने घर से निकाल दिया था….
काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है और मुस्लिम है। उसकी आयु करीब 16 वर्ष है। किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपनी बहन व जीजा के साथ रहती थी।
(फाइल फोटो)
बहन व जीजा ने 11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बस से दिल्ली पहुंची। वहां से दूसरी बस से मुरादाबाद पहुंची और वहां 12 अगस्त की शाम उसे देहरादून जाने वाली बस दिखी तो वह उसमें बैठ गई। रात करीब ढाई बजे देहरादून पहुंचने पर जब बस आइएसटीबी के भीतर गई तो सभी लोग उतर गए। वह बस में ही बैठी थी। तभी उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।
क्या कहते हैं एसएसपी देहरादून….
एसएसपी अजय सिंह:(फोटो)
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत शनिवार की शाम दी गई। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संज्ञान में 13 अगस्त को घटना आ गई थी, लेकिन उन्होंने चार दिन काउंसलिंग करने के बाद अब पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलते ही तत्काल अलग-अलग टीमों को जांच में लगा दिया गया है। आइएसबीटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पीड़िता से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह सटीक जानकारी नहीं दे पा रही है। वह अब तक अपने स्वजन के बारे में भी उचित जानकारी नहीं दे पाई है….अजय सिंह एसएसपी देहरादून