शिक्षा
10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित…..ऐसे करें चेक
सुधार परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में इतनी हुई वृद्धि.....पढ़िए खबर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद आयोजित परीक्षाफल सुधार परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में वृद्धि हो गई है।
5.31 प्रतिशत वृद्धि के बाद हाई स्कूल का परिणाम 89.15 प्रतिशत से बढ़कर 94.46 प्रतिशत तो 7.97 प्रतिशत वृद्धि के बाद इण्टर का परिणाम 82.64 प्रतिशत से बढ़कर 90.61 प्रतिशत हो गया है।
राज्य में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों जिन्होंने अंक सुधार परीक्षा दी थी उनका परिणाम जारी हो चुका है। बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा में पास होने के लिए अंक सुधार परीक्षा दी गई थी और उसका रिजल्ट भी जारी हो गया है।परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubsc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।