आजादी का अमृत महोत्सव: क्रिस्टल एकेडमी पब्लिक स्कूल बढ़ेडी राजपूतान के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
शहीदों के बलिदान को किया याद, बच्चो ने गांव में भ्रमण कर तिरंगा लगाने की अपील
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) क्रिस्टल एकेडमी पब्लिक स्कूल बढ़ेडी के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जागरूक किया।
स्कूली बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर गांव के भ्रमण पर निकले और जय घोष के साथ स्वतंत्रता के अमर बलिदानियों के गगनभेदी नारे लगाए। बच्चों के साथ शिक्षक और शिक्षिकाएं भी सुर मिलाते नजर आए।
स्कूल प्रिंसिपल राव अफजाल ने बताया कि हमेशा अपने अमर शहीदों के बलिदान को याद रखते हुए नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प करना चाहिए। देश के प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है कि वह अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें।
हमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमर शहीदों को याद कर प्रत्येक घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।
पद यात्रा में देश की एकता, अखंडता और सम्मान को बनाए रखने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।