सरकारी गाड़ी से टक्कर लगने से बीकॉम के छात्र की मौत, एक मजदूर घायल
परिजनों ने कोतवाली के बाहर काटा हंगामा, आमने सामने की टक्कर से हुआ था भीषण सड़क हादसा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उधमसिंह नगर में सरकारी गाड़ी से टक्कर में स्कूटी चला रहे बीकॉम के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छोई में हुए इस हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
(फाइल फोटो)
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक शांति कुंज गली नंबर-4 निवासी तनुजा पंवार पत्नी स्व. चंदन पंवार के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार की शाम को टाइल्स देखने के लिए उनका बड़ा बेटा अर्पित पंवार (19) अपनी स्कूटी से खताड़ी निवासी मिस्त्री वसीम (30) को लेकर बैलपड़ाव स्थित शोरूम जा रहा था।
(फाइल फोटो)
इसी बीच छोंई में बेलोरो वाहन और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए थे।
(फाइल फोटो)
बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का है। जिसमे सरकारी वाहन मे बैठे अधिकारी ने तुरंत कार को रुकवाया और स्कूटी सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टरों ने स्कूटी सवार अर्पित को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत वसीम को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इस हादसे से गुस्साई परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया।