ऑनलाइन सट्टे के शौक ने बनाया बारहवी पास के छात्र को लुटेरा
एसएसपी हरिद्वार की लीडरशिप में पुलिस को मिली सफलता, एक्टिव चैन स्नैचर को पुलिस ने दबोचा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कनखल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने क्षेत्र में एक्टिव स्नैचर को उस वक्त दबोचा, जब वह नई वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था।
बारहवी पास लुटेरा ऑनलाइन सट्टे का शौक रखता हैं जिसके कारण उसने अलग अलग स्थानों पर चैन स्नैचर की घटनाओं को अंजाम दिया था।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक 4 अगस्त की अल सुबह राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कालोनी की तरफ शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मारकर अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन लूट ली थी।
(फाइल फोटो)
अलग अलग स्थानों पर पर हुई लूट की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को वारदात का वैज्ञानिक तरीके से जल्द खुलासा करने कड़े निर्देश दिए गए थे जिसकी मॉनिटरिंग लगातार स्वयं एसएसपी कर रहे थे।
(फाइल फोटो)
राहगीर महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनने के साथ ही पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रही इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई।
(फाइल फोटो)
गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा।
आरोपी इसलिए करता था चेन स्नेचिंग की घटनाओं अंजाम…..
पूछताछ करने पर आरोपी निर्देश उर्फ निशु ने बताया कि उसने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था और उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है।
गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटनाओं में शामिल मोटर साइकिल और लूटी गई चेनें बरामद की हैं।
बारहवीं पास है आरोपी…….
आरोपी लुटेरे ने बताया कि वह बारहवीं तक पढ़ा हुआ हैं और वह पूरी तरह सुनिश्चित था कि हरिद्वार में कोई खास जान पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक नही पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी इसीलिए उसने कभी अपना चेहरा छुपाने का भी प्रयास नही किया। पुलिस ने आरोपी निर्देश उर्फ निशू निवासी निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सफलता पूर्वक खुलासा करने वाली टीम की प्रशंसा की हैं और जल्द ही ओर खुलासे करने की बात कही।
पुलिस टीम……
इंस्पेक्टर भावना कैन्थोला, एसएसआई सुभाष चन्द्र,उप निरीक्षक गगन मैठाणी,उप निरीक्षक चरण सिंह,हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह,कांस्टेबल उमेद,सतेन्द्र,वसीम (सीआईयू हरिद्वार) शामिल रहे।