कांवड़ियों का तांडव…पहले सिपाही और अब दरोगा पर हमला कर जमकर पीटा
एएसपी सदर के गनर का मोबाइल भी छीना, देर रात तक उत्पात मचाते रहे हुडदंगई, आला अधिकारियों ने मामला कराया शांत
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ियों द्वारा हुडदंग मचाने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर प्रशासन कांवड़ यात्रा को सफल बनाने की जद्दोजहद में लगा हुआ हैं।
(फाइल फोटो)
वही कावडियो के भेष में हरिद्वार पहुंच रहे हुड़दंगियों ने जमकर बवाल मचा रहे हैं। जहां पर कावड़िए पुलिसकर्मी पर भी जानलेवा हमला कर उनको घायल कर रहे हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात टोल के पास कांवड़ियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई।
(फाइल फोटो)
बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा। कावडियो की भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा था।
इस दौरान डीजे के सामने नाच रहे कांवडियों द्वारा भीड़ को उकसाया गया। इसी बीच डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने दरोगा पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल भी हुए हैं।
(देर रात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर जाम की फोटो)
और साथ घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सदर गनर का मोबाइल छीन लिया गया। जिस कारण टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम की स्तिथि रही।
(फाइल फोटो)
वहीं देर रात पहुंची आलाधिकारियों संग पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया। हालांकि बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी और आमजन के साथ मारपीट का पहला मामला नहीं हैं।
(फाइल फोटो)
इससे पहले भी कावड़ यात्रा 2024 के दौरान अब तक चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमे टोल प्लाजा के समीप कावडियो ने एक सिपाही के साथ जमकर मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी थी। और साथ ही सरकारी वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी।
(फाइल फोटो)
वही दो घटनाएं वाहन चालकों के साथ की गई थी। जिसमे एक कावडियो ने एक ट्रक और मोटर साईकिल में तोड़फोड़ की थी। बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।