कांवड़ियों ने सिपाही की वर्दी फाड़ी और तोड़ दिया सरकारी वाहन, मुकदमा दर्ज
घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद टोल प्लाजा से पुलिस ने खुलवाया था लंबा जाम
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन कांवड़ियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक सिपाही की वर्दी फाड़ने, अभद्रता और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से आरोपियों को हिरासत में लेने और नोटिस तामील कराने के बाद कड़ी हिदायत देने के बाद उनके गंतव्य को जल सहित रवाना कर दिया।
(फाइल फोटो)
बीते बृहस्पतिवार की देर रात बहादराबाद टोल प्लाजा के पास कांवड़ यात्री सड़क पर कांवड़ रखकर बैठे हुए थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रखी कांवड़ को हटाने के लिए कहा, क्योंकि इससे यातायात प्रभावित हो रहा था।
(फाइल फोटो)
कांवड़ यात्री पुलिस से ही उलझने लगे। और सरकारी वाहन तोड़ दिया। हंगामा करते हुए कांवड़ियों ने पुलिस पर ही कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाने लगे।
(फाइल फोटो)
हंगामे इतना बढ़ा था कि टोल प्लाजा पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा था।
(फाइल फोटो)
अब इस संबंध में एसओ बहादराबाद नरेश राठौर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कांवड़ियों ने जाम लगाते हुए टोल के सामने सड़क पर कैलाश की लंबी कतार लगा रखी थी, जब उनको कैलाश हटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सिपाही त्रिलोक सिंह से गाड़ी की चाबी छीन ली। और अभद्रता शुरू कर दी। और साथ ही मार पिटाई पर उतारू होते हुए पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी।
(फाइल फोटो)
इन लोगो ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की। जिसके कारण भारी पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। बामुश्किल कांवड़ यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस से अभद्रता करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और साथ ही मौके से तीन लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
(फाइल फोटो)
जहां पर पुलिस ने तीनों कावडियो को नोटिस तामील कराने के बाद छोड़ दिया और साथ ही कड़ी हिदायत दी कि अगर उनको कोर्ट में या पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होना पड़े तुमको हाजिर होना पड़ेगा। उनकी सहमति के बाद पुलिस ने तीन कावडियो को गंगजल लेकर उनके गंतव्य को वापस रवाना कर दिया गया।