Blog

मतदान के दौरान हुए बवाल में 8 नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्का दरोगा और ग्रामीण की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर उपचुनाव में मतदान के बीच लिब्बरहेड़ी में बूथ संख्या 53 और 54 पर मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, मारपीट कर बवाल करने और कानून को अपने हाथो में लेने वाले 8 नामजद समेत सौ से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने यह मुकदमा हल्का दरोगा और लिब्बरहेडी ग्रामीण की तहरीर पर दर्ज किया है। जहां पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।

विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मंगलौर में मतदान था। उपचुनाव के दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के बूथ संख्या 53 और 54 पर मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव और बवाल हो गया था।

(फाइल फोटो)

हल्का दरोगा उप निरीक्षक मनोज कठैत और लिब्बरहेडी ग्रामीण शराफत की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमे हल्का दरोगा एसआई मनोज कठैत ने बताया हैं कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर गए थे।

सुरक्षा बल टीम को नसीरपुर पुल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए छोड़ा और गांव लिब्बरहेडी पहुंचे थे। जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कुछ लोगों ने उपद्रव फैलाने का प्रयास कर पथराव किया है।

(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट)

जिसमें गांव के शकील, तौकीन और अशरफ घायल हुए हैं। लेकिन उसके बाद पुलिस ने अपनी ओर से एक सौ से अधिक अज्ञात लोगों के मुकदमा दर्ज किया है।

(फाइल फोटो)

वही दूसरी ओर लिब्बरहेडी ग्रामीण शराफत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह और उसका भाई वोट डालने के लिए अपने बूथ की लाइन पर खड़े हुए थे,

(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट)

तभी गांव के ही कुछ उपद्रवी किस्म के लोग सुधीर, रामबीर,आयुष, हर्षवधन उर्फ कल्लू, शक्ति,अजय, दीपक, नितेश, अक्षित, समेत इनके साथ 10-15 नकाबपोश अज्ञात लोगों ने हाथो मे लाठी-डंडे, लोहे की राड व देशी तमंचे लिए हुए थे।

(फाइल फोटो)

इनमे से कुछ लोगो ने वोटिगं बुथ के पास आते ही अपने हाथो मे लिये देशी तंमचो से वोटिगं लाईन मे खडे लोगो को आतंकित करने की नियत से हवाई फायर की है और बाकी लोगो ने अपने हाथो मे लिये हथियारो से वोटिगं लाईन में खड़े लोगो पर हमला कर दिया। और इन लोगो ने उसके साथ लाईन खड़े उसके भाई तौकीर व शाहबान को गंदी गंदी गालियां दी।

और वोट ना डालने का विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ जान से मारने की नियत से लाठी डंडो से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोडकर ये धमकी देकर गए कि अब अन्य बुथो पर जाकर देखते है आज हम इन लोगो को बिल्कुल भी वोट डालने नहीं देगें चाहे किसी भी हद से गुजरना पडे।

(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट)

इन लोगो ने अपने हाथो मे लिये हथियारो के बल पर कई घण्टो तक गांव में आतंक मचाया और दहशत फैलायी गांव के काफी लोग इन लोगो की दहशत व आतंक के कारण अपने-अपने बुथो पर जाकर अपना वोट भी नही डाल सके। इसके बाद इन लोगो ने हमारे समाज के लोगो के घरो मे जाकर भी जान से मारने वोट भी नहीं डाल सके।

शिकायतकर्ता ग्रामीण ने आरोप लगाया इसके बाद इन लोगो ने हमारे समाज के लोगो के घरो जाकर भी जान से मारने की धमकी देकर वोट डालने से रोका गया।

पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर के आधार पर आठ नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। और साथ ही पुलिस ने पूरे प्रकरण में दोनो तहरीर के आधार पर 8 नामजद समेत सौ से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के बलवा समेत अन्य संबंधित धाराओं में खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!