शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे दो भाईयो के साथ लाठी डंडो से मारपीट
दोनो भाई गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेडी गांव के समीप शादी में शामिल होने के लिए जा रहे दो भाईयो के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से जमकर मार पिटाई की। घायल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
(फाइल फोटो)
पोडोवाली गांव थाना खानपुर निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई शेखर कुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेलडा जा रहा था।
जैसे ही वह बाजूहेड़ी गांव के समीप अपने भाई के साथ पहुंचा। तो मोनू निवासी लालपुर, अरविंद, रजनीश निवासी कुरसल्ली अपने करीब आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचे।
और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने दोनो भाईयो के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। जिसमे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। और साथ ही दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।