पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को लगी गोली
अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश मौके से फरार, ये हैं आरोप, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एनकाउंटर कर 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल बताया जा रहा है। जबकी तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ रुड़की मौके पर पहुंचे उसके बाद आला अधिकारी रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटे हुए हैं।
देर रात थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत पशु चुराने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की झबरेड़ा मंगलौर नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई।
वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि, तीन बदमाश मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम बोलर निवासी चांदपुर गगलेहड़ी बताया है। जहां पर पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनो आला अधिकारी मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी में जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। और साथ ही फरार बदमाशों तलाश में लगी हुई है।