हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नकली दवाइयां बेचने वाले गैंग लीडर और उसके सदस्य की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त
प्लॉट, मकान, फैक्ट्री समेत लग्जरी गाड़ियों को किया गया जब्त, एसएसपी हरिद्वार ने भगवानपुर एसओ की थपथपाई पीठ

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार पुलिस ने नकली दवाइयां बनाकर मुनाफा कमाने वाले पर आर्थिक प्रहार करते हुए गैंग लीडर और गैंग सदस्य की करीब साढे चार करोड़ की चल-अचल संपत्ति को सीज किया है। जिसमे चिन्हित प्लॉट, मकान, फैक्ट्री समेत लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया गया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस नशा तस्करो, धोखाधडी करने वाले गैंग,नकली दवाइयां बनाकर लोगो की जान से खिलवाड़ कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वालो गैंग पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
इसी कड़ी में भगवानपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर काली कमाई के दाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति इकट्ठा करने वालो पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया हैं। भगवानपुर पुलिस की ठोस पैरोकारी के बलबूते पर नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले गैंग लीडर विशाल निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी मक्खनपुर भगवानपुर और गैंग सदस्य पंकज निवासी बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार से 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार 482 रुपए की संपत्ति जब्त की गई।
सीज की गई संपत्ति में गैंग लीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्ट्री में जमीन तथा गैंगस्टर से पंकज के पिता रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन में प्रयोग किया जा रहे वाहन शामिल है पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर नकली दवा कारोबारी विशाल और पंकज की चिन्हित प्लॉट, मकान, फैक्ट्री समेत लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया गया है।
(Ssp हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल फाइल फोटो)
अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है, नकली दवाईयों से जुड़े गिरोह पर लगाम लगाने के लिए एसओ झबरेड़ा की भागदौड़ विशेष रूप से प्रशंसनीय है……एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल