Blog
Trending

मैंडम का बार बार तुगलकी फरमान क्यों….स्कूल के बच्चे समझकर तो नही ले रही दुकानदारों की क्लास 

दरगाह प्रबंधक और स्थानीय दुकानदार आमने सामने, जनप्रतिनिधियों ने टेंडर निरस्त करने का उठाया मुद्दा..देर रात तक धरना जारी

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर में दरगाह प्रबंधक का चार्ज संभालने से लेकर अब तक विवादो में रही प्रबंधक एक बार फिर से खबरों की सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है।

इस बार दरगाह प्रबंधक रजिया अपने तुगलकी फरमान से नियाज़ (लंगर) को ठेका प्रथा के सुपुर्द करने की तैयारी में हैं। जिसकी बकायदा एक विज्ञप्ति भी निकाली गई है।

(फ़ाइल फोटो)

कलियर दरगाह साबिर पाक ,किलकिली साहब, इमाम साहब समेत अन्य दरगाहों की देख रेख का जिम्मा दरगाह प्रबंधक का होता हैं। दरगाह प्रबंधक की खाली पड़ी कुर्सी पर पहली बार महिला प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गई थी।

लेकिन दरगाह प्रबंधक रजिया चार्ज लेने से लेकर अब तक विवादो में रही हैं। अब नए विवाद से मैडम साहिबा सुर्खियां बटोर रही हैं।दरगाह कार्यालय की ओर से दो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई हैं।

(फाइल फोटो)

एक विज्ञप्ति दरगाह मस्जिद में पेश इमाम की नियुक्ति की और दूसरी नियाज़ लंगर बनाने के लिए लगने वाली दुकानों के टेंडर निकाले गए है।

जिसको लेकर दुकानदारों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। दुकानदारों ने दरगाह कार्यालय के सामने प्रबंधक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। और कल यानी बुधवार को कलियर के सभी बाजार को बंद करने का एलान किया।

दरगाह कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे अस्थाई दुकानदारों का कहना है कि ये टेंडर निरस्त किया जाए। इन टेंडर को जबरन दुकानदारों पर ना थोपा जाए। अन्यथा सभी दुकानदार बाजार बंद कर दरगाह कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

और साथ कुछ धरना प्रदर्शन कर रहे लोग पेश इमाम की नियुक्ति को लेकर निकाली गई विज्ञप्ति को वापस करने की मांग कर रहे हैं। देर रात तक अक्रोशित दुकानदारों का धरना जारी है।

धरना प्रदर्शन करने वाले सलीम प्रधान, इस्तेकार प्रधान, सभासद नाज़िम त्यागी, प्रवेज मलिक, गुलफाम साबरी, भूरा गोल्डन, फारुख, इस्तेकार अमन साबरी, राशिद साबरी, अकरम साबरी, डॉ शहजाद, असद साबरी, नोमी मियां,यासिर मियां, खालिद साबरी, आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!